उन्नाव:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र पहुंचे. यहां कुछ दिन पहले एक दुष्कर्म पीड़िता की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी. अखिलेश यादव पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे थे. पीड़िता के परिजनों से मिलने के बाद उनका काफिला राधागंज पहुंचा तो एक निजी विद्यालय में वह चाय पीने के लिए रुके.
उन्नाव: अखिलेश यादव पीते रहे चाय, जाम में बुरे फंसे राहगीर - उन्नाव ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चाय पीते रहे और राहगीर जाम में फंसे रहे. दरअसल, अखिलेश यादव एक विद्यालय में चाय पीने के लिए रुके थे. जिस कारण उनका काफिला भी यहीं रुका रहा.
अखिलेश यादव के काफिले से लगा जाम.
इसे भी पढ़ें-उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, सरकार का किया घेराव
अखिलेश यादव के यहां रुकने की वजह से सैकड़ों गाड़ियों का काफिला वहीं रुक गया और भारी जाम लग गया. करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा और राहगीर रास्ता ढूंढते नजर आए. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करीब आधा घंटा तक विद्यालय में रुके, जिससे बिहार-मौरावां रोड पर करीब आधा घंटा तक जाम लगा रहा.