उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: हृदय नारायण दीक्षित ने किया निराला पुस्तकालय का शिलान्यास

यूपी के उन्नाव में गुरूवार को यूपी विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने निराला पुस्तकालय और स्मृति भवन का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा मुझे ऐसा अवसर प्राप्त हुआ, इसके लिए मैं ईश्वर को कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं.

etv bharat
हृदय नारायण दीक्षित ने किया निराला पुस्तकालय का शिलान्यास

By

Published : Dec 26, 2019, 8:12 PM IST

उन्नाव: जनपद के विधानसभा भगवंतनगर के गांव गढ़ाकोला में गुरूवार को यूपी विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने साहित्यकार सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की स्मृति में बनने वाले स्मृति भवन और निराला पुस्तकालय का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा की यह मेरा सौभाग्य है कि प्रकृति ने मुझे इस कार्य के लिए निमित्त माना. उन्होंने कहा मुझे ऐसा अवसर प्राप्त हुआ. इसके लिए मैं ईश्वर को कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं.

हृदय नारायण दीक्षित ने किया निराला पुस्तकालय का शिलान्यास

ईश्वर ने मुझे महत्वपूर्ण कार्य करने का एक छोटा सा अवसर प्रदान किया
एक ऐसे साहित्यकार जिसने गांव में रहकर पूरे विश्व में हिंदी साहित्य को नया और योगदान दिया. उनकी स्मृति में उन्ही की जन्मभूमि गढ़ाकोला में शिलान्यास हो रहा है. ईश्वर ने मुझे महत्वपूर्ण कार्य करने का एक छोटा सा अवसर प्रदान किया है. इसके लिए मैं ईश्वर को कोटि कोटि धन्यवाद देता हूं. उत्तर प्रदेश में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सौभाग्य योजना का बीघापुर निराला महाविद्यालय प्रांगण से जब शुभारंभ किया था, तब मैंने मुख्यमंत्री को बताया था कि निराला जी की जन्मस्थली है.

इसके पश्चात उन्होंने बिना देर किए तत्काल मंच से पुस्तकालय और स्मृति भवन बनने के लिए घोषणा कर दी थी. जिसके लिए एक करोड़ से ज्यादा की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है. देश-विदेश से आने वाले लोग निराला जी के विषय में पढ़ने वाले लोगों के लिए उनकी जन्मभूमि एक पर्यटन स्थल का रूप लेगी. साथ ही लोग यहां आकर निराला जी के विषय में पढ़ेंगे.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: 52 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

ABOUT THE AUTHOR

...view details