उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: विस अध्यक्ष ने किया तकिया मेले का शुभारंभ, मंदिर में रुद्राभिषेक के बाद मजार पर चढ़ाई चादर - up assembly speaker hriday narayan sixit

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शुक्रवार को ऐतिहासिक हिंदू-मुस्लिम एकता एवं सद्भावना के प्रतीक तकिया मेला का शुभारंभ हुआ. इसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के द्वारा किया गया.

etv bharat
विधानसभा अध्यक्ष ने शिव रूद्राभिषेक के बाद मजार में चढ़ाई चादर

By

Published : Dec 20, 2019, 12:20 PM IST

उन्नाव: ऐतिहासिक हिंदू-मुस्लिम एकता और सौहार्द का प्रतीक सहस्त्र लिंगेश्वर, मोहम्मद शाह बाबा तकिया मेला शुक्रवार को शुरू हो गया. इस मेले की खास बात ये है कि यहां पर एक लिंगेश्वर महादेव जी का मंदिर स्थापित है. वहीं मंदिर के बगल में मुस्लिम समुदाय की आस्था का प्रतीक मोहब्बत शाह की मजार भी स्थापित है.

विधानसभा अध्यक्ष ने शिव रूद्राभिषेक के बाद मजार में चढ़ाई चादर.

यहां आने वाले हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु मंदिर और मजार दोनों का श्रद्धापूर्वक दर्शन करते हैं और मत्था टेककर मन्नत मांगते हैं. इस ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने किया. उन्होंने सहस्त्र लिंगेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक एवं मोहब्बत शाह बाबा की मजार में चादर पोशी कर इस ऐतिहासिक मेले का शुभारंभ किया.

मेला कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष के साथ पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. मेले का शुभारंभ शिव मंदिर में पूजन एवं मजार पर चादर पोशी के बाद शुरू किया गया. यह ऐतिहासिक तकिया मेला 19 दिसंबर से 12 जनवरी तक अधिकारिक रूप से चलेगा. इस मेले में ऊंट, गाय, बैल, घोड़े से लेकर ग्रामीणों की रोजमर्रा की वस्तुओं की भी बिक्री और खरीदारी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details