उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेरणा दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष ने महिलाओं को दी 5 करोड़ से ज्यादा की आर्थिक सहायता - विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया. इस आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने शिरकत की. उन्होंने आर्थिक सहायता देकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया.

etv bharat
विधानसभा अध्यक्ष ने महिलाओं को दी आर्थिक सहायता.

By

Published : Dec 29, 2019, 11:29 PM IST

उन्नाव:लोक नगर स्थित गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने महिलाओं द्वारा किए गए आजीविका के कामों की सराहना की. उन्होंने महिलाओं को 5 करोड़ से ज्यादा रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की.

विधानसभा अध्यक्ष ने महिलाओं को दी आर्थिक सहायता.

महिलाओं को स्वावलंबी बनाना है उद्देश्य

  • जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया.
  • इस योजना के तहत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए उनकों सम्मानित किया गया.
  • महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए शासन स्तर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
  • हृदय नारायण दीक्षित ने प्रदर्शनी देखकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया.
  • यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल आजीविका मिशन के अंतर्गत किया गया.
  • उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाएं आपस में मिलकर समूह बनाती हैं.
  • इन स्वयं सहायता समूह को शासन द्वारा सहायता मिलती है.

इनमें शामिल महिलाएं कई तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन करती हैं और प्रोडक्ट तैयार करती हैं. इन्हीं प्रोडक्टों को बेचकर जो लाभ कमाती हैं, उन्हें आपस में बांटकर अपनी आजीविका चलाती हैं. यह एक अनूठा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए शासन द्वारा 5 करोड़ से ज्यादा की धनराशि इन महिलाओं को आवंटित की जा रही है.
-हृदय नारायण दीक्षित. विधानसभा अध्यक्ष

यह भी पढ़ें- उन्नाव के सुषमा हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, दमकल ने पाया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details