उन्नाव: उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ईटीवी भारत के माध्यम से सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी. इस दौरान उन्होंने कश्मीर से धारा 370 के हटने पर खुशी भी जताई.
विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों को दी स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं - यूपी न्यूज
यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. कश्मीर से धारा 370 के हटने पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि इस बार का स्वाधीनता दिवस खास होगा.
इस बार का स्वाधीनता दिवस होगा खास
यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ईटीवी बात करते हुए कहा कि इस बार का स्वाधीनता दिवस पिछले सालों के स्वाधीनता दिवसों से खास होगा. पहले के स्वाधीनता दिवस में मन मे एक कसक सी रहती थी क्योंकि जम्मू-कश्मीर के लिए संविधान में धारा 370 के रूप में एक विशेष प्रावधान था.
प्रदेशवासियों को दी बधाई
इस वर्ष के स्वाधीनता दिवस में पहली बार ऐसा होगा जिसमें 370 नहीं होगा.अब पूरा भारत उत्तर दक्षिण पूर्व पश्चिम सभी एक समावेश होगा. ऐसे पवित्र व समभावी और आनंदमयी पर्व पर आप सभी प्रदेशवासियों को मैं उत्तरप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष के रूप में स्वाधीनता दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं.