उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: लोकार्पण के बाद भी बंद पड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र - unnao community health center latest news

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के माखी ग्राम सभा में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था. विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण कराया गया, लेकिन लोकार्पण के बाद भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित नहीं हो सका है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखी

By

Published : Sep 28, 2019, 4:30 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:24 PM IST

उन्नाव: जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित माखी ग्राम सभा में सरकार द्वारा पांच करोड़ से अधिक की लागत से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था. निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जिला प्रशासन ने विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण कराया गया था. लोकार्पण के बाद भी अभी तक इस केन्द्र का ताला नहीं खुल पाया है. जिस कारण ग्रामीणों को इलाज के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोकार्पण के बाद भी संचालित नहीं हुआ अस्पताल.

डेढ़ माह बाद भी नहीं खुला ताला
लगभग डेढ़ महीने बीतने के बाद भी आज तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का ताला तक नहीं खुल पाया है. जहां केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार जरूरतमंद को समय पर इलाज दिलाने के लिए कई योजनाएं चला रही है और कई अस्पतालें भी खोल रही है.

वहीं मांखी ग्राम सभा में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सारी व्यवस्थाएं तो कर दी गई हैं. डॉक्टरों के रहने के आवास भी बनाए गए हैं, लेकिन डॉक्टरों की तैनाती नहीं की गई हैं, जो इस सीएचसी को चला सकें.

इलाज के लिए दूर शहरों के काटने पड़ते हैं चक्कर
वहीं जब ईटीवी भारत की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में लोगों से बातचीत की तो ग्रामीणों ने बताया कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन डेढ़ महीने पहले विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के द्वारा किया गया था. ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर न ही कोई डॉक्टर आता है और न ही कोई कर्मचारी. उन्होंने कहा कि यदि गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सही तरीके से कार्य करने लगे तो हम लोगों को उन्नाव, कानपुर और लखनऊ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

Last Updated : Sep 28, 2019, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details