उन्नाव: जिले के गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र में स्थित कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर जाजमऊ पुल के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने हाईवे पर खड़ी एक कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया था. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उन्नाव में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत - horrific road accident in unnao
यूपी के उन्नाव में जाजमऊ के कल्लुपुरवा के पास ट्रक की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले 4 युवक कार से कानपुर की ओर जा रहे थे. ये लोग जाजमऊ पुल के पास पहुंचे ही थे कि लखनऊ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. टक्कर तेज होने के चलते कार में सवार 3 लोग विजय कुमार उम्र करीब 45 वर्ष, निवासी हसनगंज जनपद उन्नाव, शिव नारायण गुप्ता उम्र करीब 45 वर्ष, निवासी हसनगंज उन्नाव, रमेश गुप्ता निवासी हसनगंज उम्र करीब 35 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि, एक युवक बलराम गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिला अस्पताल पहुंचते समय उसकी भी मौत हो गई.
मौके पर पहुंची गंगा घाट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. यह सभी किसी काम से कानपुर जा रहे थे.