उन्नाव/आगरा: यूपी के आगरा और उन्नाव जिले में सड़क हादसा के दौरान होमगार्ड और पिता-पुत्र की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, आगरा के एत्मादपुर के थाना खंदौली क्षेत्र में जलेसर मार्ग स्थित नगला चंदन पर मंगलवार सुबह कार ने होमगार्ड को टक्कर मार दी, जिससे होमगार्ड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उधर, उन्नाव में पिकअप चालक को झपकी आने पर नहर की रेलिंग से टकरा गई. इस हादसे में पिकअप सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया.
सड़क दुर्घटना में ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड की मौत
विधानसभा क्षेत्र एत्मादपुर के थाना खंदौली के जलेसर मार्ग पर सुबह कार ने सड़क पार कर रहे जानवर को टक्कर मार दी. इससे जानवर की मौके पर ही मौत हो गई. थाना बरहन निवासी रामपाल यादव होमगार्ड में नौकरी करता था. सुबह रामपाल ड्यूटी करने के लिए बाइक से आगरा पुलिस लाइन जा रहा था. जैसे ही रामपाल आगरा जलेसर स्थित नगला चंदन के पास पहुंचा, वैसे ही सामने से आ रही कार ने सड़क पार कर रहे जानवर को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार होमगार्ड रामपाल को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में रामपाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया. एक्सीडेंट की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान घटनास्थल पर देर से पहुंचने के कारण पुलिस को नाराज ग्रामीणों का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें:नेशनल हाईवे में कांवड़ियों से भरी डीसीएम को ट्रक ने मारी टक्कर, 14 घायल
डिवाइडर से टकराई पिकअप, पिता-पुत्र की जान गई
उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर रफ्तार में आ रही पिकअप शारदा नहर की रेलिंग में टकरा गई. बताया जा रहा है कि दूध भरे डिब्बों की बोरी लादकर लखनऊ की ओर जा रहा पिकअप चालक को झपकी आ गई थी. घटना में रामप्रसाद (60) निवासी ग्राम चचिहा थाना लालगंज रायबरेली और उसका पुत्र रामनारायण (30) गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बांगरमऊ सीएचसी लाया गया, जहां रामप्रसाद की मौत हो गई. वहीं, जिला अस्पताल भेजते समय ही रामनारायण ने भी एंबुलेंस में दम तोड़ दिया. मीडिया से बात करते हुए बेहटा मुजावर थाना इंचार्ज रमेश चंद साहनी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप