उन्नाव : उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले में एड्स जागरूकता अभियान का खास असर नहीं दिख रहा है. 2022 में नवंबर तक जिले में एचआईवी पॉजिटिव होने के 118 केस मिल चुके हैं. जबकि पिछले साल एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या 61 थी. (Unnao HIV positive 118 new case)
उन्नाव में HIV पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी, पिछले 11 महीनों में 118 केस सामने आए - एड्स जागरूकता अभियान
एड्स को लेकर सरकार और एनजीओ लगातार अवेयरनेस प्रोग्राम चला रहे हैं मगर उन्नाव में एचआईवी के मामले में लगाता बढ़ोतरी हो रही है (HIV positive patients increased in Unnao). उत्तरप्रदेश जिले में 2022 के नवंबर तक एचआईवी पॉजिटिव होने के 118 मामले सामने आए हैं.
उन्नाव में एचआईवी के चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उन्नाव में इस साल जनवरी से अक्टूबर तक 16046 लोगों की एचआईवी की जांच कराई गई, इसमें 9186 पुरुष और 6860 महिलाएं शामिल हैं. इनमें से कुल 118 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं. इस साल एचआईवी की चपेट में आने वाले 74 पुरुष और 44 महिलाएं हैं. बतादें कि वर्ष 2021 में कुल 20108 लोगों की जांच हुई, जिसमें 61 लोग ही पॉजिटिव पाए गए थे. पिछले साल 39 पुरुष और 22 महिलाएं एचआईवी ग्रस्त मिलीं. साल 2020 में कुल 19159 लोगों के एचआईवी की जांच कराई गई, जिसमें 55 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए. 2020 में 39 पुरुष और 16 महिलाएं एचआईवी के शिकार बने.
उन्नाव के सीएमओ डॉ सत्यप्रकाश ने बताया कि एड्स एक ऐसी बीमारी है, जिससे व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है. उसे टीवी या अन्य कोई भी बीमारी आसानी से हो सकती है. यह बीमारी एचआईवी से ग्रसित महिला या पुरुष से असुरक्षित यौन संबंध बनाने, एचआईवी संक्रमित का रक्त चढ़ाने या संक्रमित सुई व सीरिंज के साझा प्रयोग से होती है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार लोगों को एचआईवी के प्रति अवेयर करती हैं. उन्नाव में एचआईवी मरीजों की संख्या क्यों बढ़ी, इस पर उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया.
पढ़ें : एचआईवी एड्स है खतरनाक बीमारी, ऐसे पहचानें इसके शुरुआती लक्षण