उन्नाव: जिले के कोतवाली बांगरमऊ के कुशलपुरवा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को बांगरमऊ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
उन्नाव में हिस्ट्रीशीटर ने युवक को मारी गोली - उन्नाव क्राइम
उत्तर प्रदेश में उन्नाव के कोतवाली बांगरमऊ के पिपरिया गांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली मारने के बाद हिस्ट्रीशीटर काफी देर तक हवाई फायरिंग करता रहा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
आपसी रंजिश को लेकर चली गोली
बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पिपरिया गांव में निवासी 45 वर्षीय रज्जन किसी काम के चलते शाम करीब 6:00 बजे पड़ोसी गांव मल्लहन पुरवा गया हुआ था. जहां पुरानी चुनावी रंजिश के चलते गांव के प्रधान द्वारा उसे गोली मार दी गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल युवक को बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा उसकी हालत नाजुक बताते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घायल द्वारा गांव के ही प्रधान द्वारा गोली मार देने का मौखिक आरोप लगाया जा रहा है.
कई बार आ चुके हैं आमने-सामने
जानकारी के अनुसार दोनों पक्ष गांव में प्रधान पद पर दावेदारी ठोकने को लेकर कई बार पूर्व में भी आमने-सामने आ चुके हैं तथा कई बार फायरिंग भी की गई है. समय-समय पर दोनों पक्षों के लोगों द्वारा एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए संगीन आरोप भी लगाए गए हैं. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो घायल को तीन गोलियां लगी हैं.