उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: हिंदुस्तान यूनीलीवर की पहल, मुफ्त में बांटे जाएंगे चार लाख लोगों को साबुन - हमीरपुर में कोरोना का कहर

हमीरपुर जिले की हिंदुस्तान यूनीलीवर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने जिले के 4 लाख लोगों को मुफ्त में लाइफबॉय साबुन बांटने का एलान किया है.

हमीरपुर में लॉकडाउन
हिंदुस्तान युनिलीवर की पहल

By

Published : Apr 5, 2020, 5:57 PM IST

हमीरपुर: जिले के सुमेरपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित हिंदुस्तान यूनीलीवर की इकाई ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पहल की है. रविवार को कंपनी के प्रबंधन ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर मुफ्त में जिले के चार लाख लोगों को साबुन उपलब्ध कराने की बात कही है.

जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि हिंदुस्तान यूनीलीवर के अधिकारियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए चार लाख लाइफबॉय साबुन उपलब्ध कराने का वादा किया है.

कंपनी एक लाख साबुन अपने एनजीओ के माध्यम से बांटेगी, जबकि तीन लाख साबुन राशन दुकानदारों के माध्यम से प्रत्येक राशन कार्ड धारक तक जिला प्रशासन की मदद से पहुंचाया जाएगा.

इसके अलावा जिले की प्रत्येक तहसील एवं प्रत्येक थानों में साबुन को रिजर्व रखा जाएगा ताकि आने जाने वाले लोगों को वायरस के संक्रमण के प्रति जागरूक करते हुए साबुन का वितरण किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details