उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू युवा वाहिनी ने पकड़ा मृत प्रतिबंधित पशुओं से भरा डीसीएम, 3 हिरासत में

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने मृत प्रतिबंधित पशुओं से भरा डीसीएम पकड़ा. इस दौरान सदस्यों ने तीन युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने मृत प्रतिबंधित पशुओं से भरा डीसीएम पकड़ा.

By

Published : Sep 8, 2019, 9:07 PM IST

उन्नाव:जिले के औद्योगिक क्षेत्र में हिंदू युवा वाहिनी सदस्यों ने मृत गोवंश से भरा डीसीएम पकड़ लिया. जिस स्थान से डीसीएम पकड़ा गया, उस क्षेत्र में स्लाटर हाउस होने से गोवंश तस्करी को लेकर सदस्यों ने हंगामा कर दिया. साथ ही मौके पर मौजूद तीन युवकों को पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया. डीसीएम में जांच के दौरान 23 मृत गोवंश पाए गए. मौके पर पहुंचे सीओ ने मामले की जांच के निर्देश दिए.

मामले की जानकारी देते सीओ सिटी अंजनी कुमार राय.


क्या है पूरा मामला

  • उन्नाव शहर के औद्योगिक क्षेत्र दही चौकी में रविवार की दोपहर करीब 2:00 बजे एक खाली प्लाट में डीसीएम खड़े होने की जानकारी मिली.
  • इस पर बजरंग दल विभाग संयोजक रघुवंशमणि त्रिवेदी और भाजपा नेता रत्नेश सिंह चंदेल हिंदू संगठन पदाधिकारियों के साथ गुपचुप तरीके से मौके पर पहुंचे.
  • उन्होंने डीसीएम के पास एक कार में मौजूद तीन लोगों को पकड़ लिया.
  • इसके बाद वाहन की तलाशी ली तो मृत गोवंश देख होश उड़ गए.
  • उन्होंने मामले की जानकारी सदर कोतवाली को दी.

3 युवक हिरासत में

  • कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डीसी मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
  • पुलिस ने आरोपी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.
  • आरोपियों ने लखनऊ नगर निगम के कान्हा उपवन से मृत गौवंश को निस्तारण करने का आदेश दिखाया.
  • आदेश में लखनऊ सीमा में ही शवों के निस्तारण करने की बात सामने आई.
  • मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली भेज दिया.

पढ़ें- उन्नाव: लिंगानुपात जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

पुलिस पर लगाया वसूली का आरोप

  • इस दौरान भाजपा नेता रत्नेश सिंह चंदेल ने दही चौकी प्रभारी वीरेंद्र यादव पर गोवंश से भरे ट्रकों से वसूली का आरोप लगाया.
  • मौके पर पहुंचे सीओ अंजनी कुमार राय ने सभी 23 गोवंश का पोस्टमार्टम करवाया.
  • इसके बाद मृत गोवंश को दफनाया गया.

दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र में जिस तरीके से मृत गोवंश से भरा डीसीएम पकड़ा गया है, उसमें पुलिस की संलिप्तता नजर आ रही है. जिस स्थान पर वाहन पाया गया. वहां पर जो वस्तुओं में पाई गई, उससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि मवेशियों को क्रूरता से प्रताड़ित किया जाता है.
रघुवंशमणि त्रिवेदी, बजरंग दल विभाग संयोजक


जो डीसीएम वाहन में 23 मृत गोवंश मिले हैं. मृत गोवंश को कान्हा उपवन में निस्तारण करने को दिया था. मगर ये लोग उन्नाव सीमा में लेकर चले आए हैं. इसकी जांच की जा रही है, जो दोषी पाया जाएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 3 युवकों को हिरासत में लिया गया है.
अंजनी कुमार राय, सीओ सिटी, उन्नाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details