उन्नाव :सदर विधानसभा क्षेत्र में सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा आयोजित आंगनबाड़ी, आशा बहुओं और स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं ने रक्षाबंधन महोत्सव में शिरकत की.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने बीजेपी सदर विधायक पंकज गुप्ता, एमएलसी अरुण पाठक को टीका कर राखी बांधी. इस दौरान बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के ब्राह्मणों के एनकाउंटर के बयान पर उन्होंने कहा कि सरकार संगठित अपराध व व्यक्तिगत अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इसमें कानून की दृष्टि से बिल्कुल पारदर्शी और निष्पक्ष कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, महंगाई के मुद्दे पर नीलिमा कटियार ने कहा कि जिस प्रकार की चुनौतियों से हम बाहर आए हैं, उससे पूरी दुनिया दो-चार हो रही है. कहा कि पहले की सरकारों ने जिस दर पर तेल की कीमतों का अनुबंध किया है, उसके चलते स्थितियां थोड़ी अनियंत्रित हुई हैं. कहा कि भाजपा की संवेदनशील सरकार हर चीज को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करती जा रही है.