उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में आफत बनकर आई बारिश, दीवार गिरने से एक युवक की मौत, बिजली गिरने से सैकड़ों पशुओं की जान गई - Unnao News

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में दो दिन हुई झमाझम बारिश ने काफी कहर मचाया है. उन्नाव के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश से लाखों रुपए की आर्थिक हानि के साथ जनहानि भी हुई है. बारिश के बाद बिजली गिरने से जहां करीब 150 भेंड़ की मौत हो गई है. वहीं दीवार गिरने से एक युवक की भी मौत हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 11, 2023, 1:58 PM IST

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव की विभिन्न तहसील क्षेत्र में बारिश ने जमकर कहर मचाया है. बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से उन्नाव के पुरवा तहसील में स्थित मुई गांव में रहने वाले रामस्वार्थ के ऊपर उनके ही घर की दीवार गिर गई. इससे 55 वर्षीय रामस्वार्थ की दीवार के मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई. ग्रामीणों और परिजनों ने उनको मलबे से निकालकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार वालों ने मुआवजे की मांग की है.

उन्नाव में बारिश के कारण स्कूल में पानी भर गया

वहीं, दूसरी घटना उन्नाव के हसनगंज तहसील क्षेत्र में स्थित अजगैन की है. जहां पर मुडेरा गांव में रहने वाले रामकुमार की 200 भेड़ छप्पर के नीचे बंधी थीं. तेज बारिश के बाद गिरी बिजली से 150 भेड़ की मौत हो गई, जिससे भेड़ पालक युवक का लगभग 8 से 10 लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. 24 घंटे से हो रही बारिश से उन्नाव के कई प्राथमिक विद्यालय में पानी भर गया है. विद्यालय में पानी भरने से बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है. स्कूल के क्लास रूम में तक पानी भरा हुआ है.

बिजली गिरने से उन्नाव के पुरवा में करीब 150 भेड़ों की मौत हो गई

पुरवा तहसील के एसडीएम अतुल कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी होते ही उन्होंने मौके पर लेखपाल को भेजा है. लेखपाल विधिक कारवाई करने के बाद रिपोर्ट भेजेंगे. इसके अलावा वह खुद भी वहां गए हैं. वर्षाजनित हादसे में जिस युवक की मौत हुई है, उसके परिवार वालों को जो भी सरकारी मदद होगी वह दिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ेंः यूपी में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, 40 जिलों में गरज चमक के साथ हो सकती है तेज बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details