उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले स्वास्थ्य कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

उन्नाव के पांच केंद्रों पर शनिवार से कोरोना का टीका लगाया जाएगा. जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस ने टीकाकरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. डीएम रवींद्र कुमार ने बताया की पहले चरण में 500 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

स्वास्थ्य कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
स्वास्थ्य कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

By

Published : Jan 15, 2021, 5:47 PM IST

उन्नाव: जिले में कोविड 19 के कल होने वाले टीकाकरण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. शनिवार से कोविड टीकाकरण की से शुरुआत हो रही है. उन्नाव में 13 हजार 880 वैक्सीन की डोज पहुंच चुकी है. जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस ने टीकाकरण की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. डीएम रवींद्र कुमार ने बताया की शनिवार को पांच केंद्रों पर 500 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाना है, जिन्हें वैक्सीन लगवाने से पहले सम्मानित भी किया जाएगा. डीएम ने बताया की लाभान्वित को एक दिन पहले मोबाइल पर मैसेज आएगा, जिसके बाद अगले दिन उसे केंन्द्र पर आकर टीका लगवाना होगा.

वैक्सीनेशन से पहले किया जाएगा सम्मानित

उन्नाव में कोरोना वैक्सीनेशन से पहले स्वास्थ्यकर्मियों को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा. जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शुक्रवार को स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण कार्यशाला के दौरान मीडिया वर्कशॉप की. वर्कशॉप में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना वैक्सीन की विस्तृत जानकारी दी गई. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम द्वारा कोरोना वैक्सीन को लेकर उठ रहे सवालों का भी जवाब दिया.

स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा टीका

डीएम रवींद्र कुमार ने कहा कि टीकाकरण के पहले दिन केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने से पहले सम्मानित किया जाएगा. डीएम ने कहा की पूरे कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स की तरह ही मीडिया कर्मियों ने भी समाज को जागरूक करने का जो कार्य किया है. वह अच्छा रहा है. डीएम ने कहा की वैक्सीन से बीमारी से बचाव और नियंत्रण दोनों में सहयोग मिला. उनके सकारात्मक भूमिका निभाने का ही नतीजा रहा कि आज हम कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीतने की ओर अग्रसर हैं. इसके लिए मीडिया की जितनी तारीफ की जाए वह कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details