उन्नाव:यूपी के स्वास्थ्य मंत्री लगातार अस्पतालों के औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को व्यवस्थित करने में लगे हुए हैं. लेकिन उन्नाव के पुरवा सीएचसी (unnao Purva chc) में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है. जी हां किसी न किसी कारण यह सीएचसी चर्चा में बना रहता है. एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्ट्रेचर न मिलने के कारण अस्पताल के जिम्मेदारों के सामने एक युवक अपने मरीज को गोदी में उठाकर ले जाता दिख रहा है.
इस वीडियो में उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्याम त्रिपाठी पुरवा सीएचसी का निरीक्षण करने गए हुए थे, तभी एक युवक अपनी बीमार मां को गोदी में लेकर जाता हुआ दिख रहा है. कहा जा रहा है कि युवक को स्ट्रेचर न मिलने के कारण युवक ने अपनी बीमार मां को गोद में ही उठाना उचित समझा.