उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: बीजेपी नेता के जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल - बीजेपी नेता के जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भाजपा पुरवा विधानसभा प्रभारी आनंद अवस्थी की जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में फायरिंग करने वाले युवक पवन तिवारी का कुछ महीने पहले ही डीएम ने रिवॉल्वर का शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत किया था.

बीजेपी नेता के जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग.

By

Published : Oct 16, 2019, 12:40 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:45 PM IST

उन्नाव:भाजपा नेता के जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि भाजपा पुरवा विधानसभा प्रभारी आनंद अवस्थी की जन्मदिन पार्टी में एक नेता ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से हर्ष फायरिंग कर जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं.

बीजेपी नेता के जन्मदिन पर हर्ष फायरिंग.
भाजपा नेता के जन्मदिन के इस वायरल वीडियो में भाजपा नेता आनंद अवस्थी के साथ एमएलसी अरुण पाठक के जिला प्रतिनिधि संजीव त्रिवेदी भी साथ दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में फायर कर रहे युवक पवन तिवारी का कुछ महीने पहले ही डीएम ने रिवॉल्वर का शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत किया था. फिलहाल मामला सत्तादल से जुड़ा होने के चलते अधिकारी गोलमोल जवाब देकर खुद का बचाव करते दिख रहे हैं.

वायरल वीडियो के बारे में अचलगंज थाना प्रभारी से जानकारी की गई है. हालांकि वायरल वीडियो अचलगंज थाना क्षेत्र का नहीं है. फिर भी जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-एमपी वर्मा, एसपी उन्नाव

इसे भी पढ़ें- 10 गोवंशों सहित गो तस्कर गिरफ्तार

Last Updated : Oct 16, 2019, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details