उन्नाव: जिले में एकदम से मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज आंधी के साथ हुई बारिश और जिले के कुछ क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. ओले गिरने से एकदम से मौसम ने करवट बदली. वहीं तेज बारिश और ओले गिरने से किसानों को भी नुकसान हुआ है.
तेज हवा के झोकों के साथ शुरू हुई बूंदाबांदी ने धीरे-धीरे तेज बारिश का रूप ले लिया. वहीं बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओले भी गिरे. तेज बारिश और ओले गिरने से किसानों के चेहरों पर शिकन भी देखी गई.