उन्नाव:दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में मंगलवार को जीएसटी की टीम ने छापा मारा. टीम में लगभग 20 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. इन लोगों ने फैक्ट्री में छापेमारी की. कानपुर और लखनऊ से आई टीम ने लगभग चार घंटे छानबीन की.
दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित राज रतन की जय मां मेटल्स फैक्ट्री में आज लगभग 20 लोगों की टीम दोपहर 2 बजे छापेमारी के लिए पहुंची. जीएसटी की एसआईबी विंग फैक्ट्री के पेपरों की गहनता से जांच कर रही है.
कर चोरी को लेकर चल रही छापेमारी
राज रतन की जय मां मेटल फैक्ट्री में 20 सदस्यीय टीम कर चोरी को लेकर फैक्ट्री के आय-व्यय का लेखा-जोखा की जांच कर रही है. वहीं, स्टॉक रजिस्टर भी गहनता से टीमे चेक कर रही है. लगभग 4 घंटे से टीम फैक्ट्री के अंदर मौजूद है.
फैक्ट्री में मचा हड़कंप