उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनावः पूर्व विधायक के गांव में लोग आवास और शौचालय से वंचित - रसूलपुर रूरी में लोगों को नहीं मिला आवास

यूपी में पंचायत चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. अब सिर्फ चुनावी तारीखों का ऐलान होना बाकी है. इस बीच ETV भारत की टीम ने उन्नाव जिले में विकास की स्थिति जानी और ग्रामीणों से बातचीत की. देखें रिपोर्ट-

ग्राम सभा रसूलपुर रूरी की ग्राउंड रिपोर्ट.
ग्राम सभा रसूलपुर रूरी की ग्राउंड रिपोर्ट.

By

Published : Mar 13, 2021, 8:32 PM IST

उन्नाव :यूपी में गांव की सरकार बनाने की तैयारी जोरों पर हैं. पंचायत चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. अब सिर्फ चुनावी तारीखों का ऐलान होना बाकी है. इस बीच ETV BHARAT की टीम ने उन्नाव जिले के ग्राम सभा रसूलपुर रूरी पहुंचकर विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानी. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तो विकास ना के बराबर हुआ है और गांव में गंदगी फैली हुई है.

ग्राम सभा रसूलपुर रूरी की ग्राउंड रिपोर्ट.

खुले में शौच जाने को मजबूर ग्रामीण
जिले बांगरमऊ तहसील के ग्राम सभा रसूलपुर रूरी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक बदलू खां के पैतृक गांव में उनकी पत्नी छेदाना लगभग 15 साल प्रधान रह चुकी हैं. इसके बावजूद गांव की हालत बदहाल है. ब्लॉक गंज मुरादाबाद की ग्राम सभा रसूलपुर रूरी में 15 सालों में बस कुछ ही लोगों को शौचालय मिला है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें आवास और शौचालय आज तक नहीं मिला है.

आवास देने के नाम पर लिए पैसे
पूर्व विधायक की पत्नी के प्रधान होने के बावजूद भी ग्रामसभा में कुछ ही लोगों को शौचालय मिला है और बाकी लोगों को शौच के लिए बाहर खेतों में जाना पड़ता है. 3600 आबादी वाले रसूलपुर रूरी गांव के ग्रामीणों ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि जब प्रधान से आवास के लिए कहा गया तो मना कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान के कारिंदों ने आवास दिलाने के नाम पर मोटी रकम ले लिए, इसके बावजूद उन्हें आवास नहीं दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details