उन्नाव:जिले की हसनगंज तहसील के मूसेपुर गांव में एक किसान का बेटा अपने बाबा का सपना पूरा करने के लिए हेलीकाप्टर से दुल्हन विदा कराने के बाद गांव पहुंचा. रवि ने इसके लिए बाकायदा जिला प्रशासन से हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति ली थी. वहीं अधिकारियों की उपस्थिति में ही बड़ी ही शान से रवि अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर गांव पहुंचा.
एयरक्राफ्ट इंजीनियर है दूल्हा रवि
हसनगंज के रहने वाले रामकिशोर एक प्रगतिशील किसान जाने जाते हैं. वह मछली और आम की खेती वैज्ञानिक तरीके से करते हैं. रवि के बाबा रेलवे कर्मचारी थे और शिक्षा का महत्व समझते थे. रवि ने हाईस्कूल से लेकर इंटर की पढ़ाई हसनगंज के इंटर कॉलेज से की. उसके बाद लखनऊ स्थित हिंदुस्तान अकादमी से 3 साल का एयरक्राफ्ट इंजीनियरिंग का कोर्स किया.
बाबा की इच्छा थी कि पोता हेलीकॉप्टर से लाए बहू
कोर्स करने के बाद करने के बाद रवि ने डीजीसीए 2009 की परीक्षा में बैठे और भारत में इनको दूसरा स्थान मिला. वहीं नागरिक उड्डयन महानिदेशालय में उत्तीर्ण होने की सूचना जब बाबा घनश्याम सिंह को मिली, तो वह बहुत खुश हुए उन्होंने कहा कि अब मेरा पोता हेलीकॉप्टर से अपनी बहू लाएगा. अधिक प्रसन्नता से रिजल्ट अखबार में पढ़ने के 8 घंटे बाद ही हार्ट अटैक से रवि के बाबा की मौत हो गई थी.