उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

लोगों का चालान काटने वाले अधिकारियों के सामने ही जिले के अन्य अधिकारी बिना सीट बेल्ट लगाए ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए निकल जाते हैं.

बिना सीट बेल्ट लगाए घूम रहे आलाधिकारी

By

Published : Feb 9, 2019, 6:10 PM IST

उन्नाव : सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आरटीओ विभाग सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रहा है. इसके तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की नसीहत भी दी जा रही है. वहीं जिले के आलाधिकारी खुद ही ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं आरटीओ विभाग नियम तोड़ने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने का भरोसा दिला रहा है.

बिना सीट बेल्ट लगाए घूम रहे आलाधिकारी

जिले में 30 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसको लेकर लोगों को न सिर्फ ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, बल्कि नियम तोड़ने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं. वहीं लोगों का चालान काटने वाले अधिकारियों के सामने ही जिले के अन्य अधिकारी बिना सीट बेल्ट लगाए ट्रैफिक नियमों को तोड़ते हुए निकल जाते हैं. आरटीओ अधिकारियों की हिम्मत भी नहीं होती कि साहब की गाड़ी रोक सकें और उन्हें सीट बेल्ट लगाने के लिए कह सकें.

जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय से लेकर पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार और अन्य सभी अधिकारी बिना सीट बेल्ट लगाए सरकारी वाहन से घूमकर लोगों को ट्रैफिक नियमों का ज्ञान बांट रहे हैं. वहीं जब ईटीवी संवाददाता ने इस मामले पर एआरटीओ अनिल त्रिपाठी से बात की, तो उन्होंने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details