उन्नाव:जनपद के रेलवे प्रशासन में शनिवार की दोपहर ट्रेन की बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद ट्रेन की बोगी में सवार यात्री कूद-कूदकर भागने लगे. सूचना पर रेलवे विभाग ने ट्रेन को उन्नाव के जैतीपुर रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रेलवे कर्मचारियों की और अग्निशामक यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया.
बता दें कि, उन्नाव के जैतीपुर रेलवे स्टेशन के पास रेल विभाग के कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में आग लग गई है. ट्रेने की बोगी में लगने की सूचना पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यात्री चलती ही ट्रेन से कूदने लगे. ट्रेने के ड्राइवर ने कंट्रोल रूम से बात कर ट्रेन को जैतीपुर स्टेशन के पास रोक लिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों, रेलवे के कर्मचारियों और अधिकरियों ने अग्निशामक यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया. ट्रेन में लगी आग को बुझाने के बाद रेलवे विभाग की टेक्निकल टीम ने रेलवे कंट्रोल रूम से आदेश लेकर गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया.