उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में लगी आग, यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर बचाई जान - गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग

उन्नाव में गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में आग लगने से यात्री बोगी से कूदकर भागने लगे. हालांकि रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया.

उन्नाव में
उन्नाव में

By

Published : Apr 22, 2023, 6:32 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 9:33 PM IST

गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी लगी आग बुझाते रेलवे कर्मचारी.

उन्नाव:जनपद के रेलवे प्रशासन में शनिवार की दोपहर ट्रेन की बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के बाद ट्रेन की बोगी में सवार यात्री कूद-कूदकर भागने लगे. सूचना पर रेलवे विभाग ने ट्रेन को उन्नाव के जैतीपुर रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रेलवे कर्मचारियों की और अग्निशामक यंत्र की मदद से आग पर काबू पा लिया.


बता दें कि, उन्नाव के जैतीपुर रेलवे स्टेशन के पास रेल विभाग के कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में आग लग गई है. ट्रेने की बोगी में लगने की सूचना पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. यात्री चलती ही ट्रेन से कूदने लगे. ट्रेने के ड्राइवर ने कंट्रोल रूम से बात कर ट्रेन को जैतीपुर स्टेशन के पास रोक लिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों, रेलवे के कर्मचारियों और अधिकरियों ने अग्निशामक यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया. ट्रेन में लगी आग को बुझाने के बाद रेलवे विभाग की टेक्निकल टीम ने रेलवे कंट्रोल रूम से आदेश लेकर गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया.

वहीं,उन्नाव केजैतीपुर रेलवे स्टेशन मास्टर ने बताया कि शनिवार की दोपहर गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन पनवेल से गोरखपुर जा रही थी. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से ट्रेन की बोगी में आग लग गई. हालांकि इस आग से किसी के हताहत की होने की सूचना नहीं है. टेक्निकल टीम द्वारा ट्रेन को सही कर रवाना कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- मोल-भाव के विवाद में सब्जी विक्रेता के भाई को ईंट से कुचला, अस्पताल में मौत

यह भी पढ़ें-अलकायदा के नाम से अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Last Updated : Apr 22, 2023, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details