उन्नाव :जनपद में बेखौफ बदमाशों का हौसला बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला कोतवाली हसनगंज के नबी नगर का है, जहां बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
उन्नाव : बेखौफ बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट - a young man died in unnao
जिले में उस समय सनसनी फैल गई, जब बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भून डाला. एक के बाद एक लगातार चार गोलियां लगने से युवक की मौके पर ही मौैत हो गई.
![उन्नाव : बेखौफ बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3402034-thumbnail-3x2-image.jpg)
बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना.
बताया जा रहा है कि युवक देर शाम अपने साथी के साथ आम के बाग जाने के लिए घर से निकला था. रास्ते में बेखौफ बदमाशों ने युवक को एक के बाद एक चार गोलियां मार दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.