उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल - युवक की पिटाई का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कुछ दबंगों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

etv bharat
पीड़ित ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप.

By

Published : Mar 6, 2020, 12:32 AM IST

उन्नाव: जिले में दबंगों द्वारा एक युवक की बेल्टों से बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस पूरे मामले पर पीड़ित को न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे रहे हैं. पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई की बजाय उल्टा उसी पर कार्रवाई कर दी.

पीड़ित ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप.

दरोगा बाग का रहने वाला विशाल 26 फरवरी को तेरहवीं का निमंत्रण देने घर से निकला था. तभी रास्ते में कुछ दबंगों ने चोरी के शक में विशाल को अगवा कर लिया और सुनसान इलाके में ले जाकर उसे पीटने लगे. दबंगो ने बेल्टों और लात घूंसों से विशाल को न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उसका वीडियो भी बना लिया. दबंगों ने विशाल की पीटाई के बाद उसे काशी राम चौकी में पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

विशाल पुलिस से अपनी बेगुनाही की बात कहता रहा, लेकिन पुलिस ने बिना जांच किए विशाल का ही धारा 151 में चालान कर दिया. वहीं दबंगों ने पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. विशाल अपनी मां के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई. वहीं पीड़ित ने इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़ा किया है और पुलिस चौकी इंचार्ज पर पैसे मांगने का आरोप भी लगाया है. वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अकाउंट खुला, मशीनें गिनेंगी पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details