उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव गैंगरेप मामला: पीड़िता के चाचा के जमानतदार पर हमला, अस्पताल में भर्ती

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा के जमानतदार पर कुछ गुंडों ने जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित युवक का आरोप है कि आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के गुर्गे हैं. पीड़ित युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उन्नाव गैंगरेप मामला
उन्नाव गैंगरेप मामला

By

Published : Jul 1, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Jul 1, 2021, 5:59 PM IST

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जिले का माखी कांड एक बार फिर सुर्खियों में है. दुष्कर्म के आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के गुर्गों ने रेप पीड़िता के चाचा की जमानत लेने वाले युवक की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं परिजनों की तहरीर पर माखी थाने में तीन लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी देते एएसपी.

दरअसल, माखी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि ये तीनों पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के करीबी हैं. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक माखी कांड की पीड़िता की बुआ का लड़का व चाचा का जमानतदार है. पीड़ित युवक ने बताया कि वह उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा का भांजा है. साथ ही मुकदमे का पैरोकार भी है.

युवक ने बताया कि पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के गुर्गे आए दिन उसे मारते-पीटते हैं और सुलह का दबाव बनाते हैं. अभी तक कुलदीप सिंह सेंगर के गुर्गों ने चार से पांच बार उस हमला किया है. इसको लेकर वह कई बार पुलिस के पास गया, लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. गुरुवार को कुलदीप सिंह सेंगर के गुर्गों ने एक बार फिर उस पर हमला किया. गुर्गों ने लोहे की रॉड से उसकी पिटाई की, जिससे उसको गंभीर चोटें लगी हैं. उसके साथ मारपीट करने के बाद पूर्व विधायक के गुर्गे उसके पिता को भी मारने की कोशिश की. पीड़ित युवक ने बताया कि पुलिस द्वारा पहले उसे सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, लेकिन तीन महीने बाद छीन ली गई. जब से सुरक्षा छीन ली गई तब से पूर्व विधायक के गुर्रे उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं.

मुकदमा वापस लेने व पैरवी न करने का बनाते हैं दबाव
माखी रेप कांड के आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के गुर्गों पर आरोप है कि वह लगातार पीड़िता के परिजनों पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. वहीं पीड़िता की बहन ने मीडिया से बताया कि पीड़ित युवक उसके चाचा का पैरोकार है. उसके चाचा की युवक ने ही जमानत ली है. पीड़िता की बहन ने बताया कि पीड़ित युवक उसके फूफा का लड़का है. उसके फूफा को भी धमकाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें:-12 साल की बच्ची को जिंदा जलाया, दुष्कर्म की आशंका

पीड़िता की बहन ने बताया कि आरोपी युवक पर दबाव बना रहे हैं कि मामा की बेल वापस ले लो, नहीं तो सबको जान से मार देंगे. बालेंद्र सिंह जिन्होंने मारा है, उनकी रिश्तेदारी कुलदीप सिंह सेंगर से है. उन्हीं के कहने पर धमकाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि इन लोगों को मारो-पीटो. ये लोग पीड़िता के चाचा की जमानत न लेने पाएं. आज फूफा के लड़के को लोहे की रॉड से मारा गया है. अगर ऐसा ही रहा तो कौन जमानत लेगा? ये गलत हो रहा है. बालेंद्र सिंह और उनके बड़े भाई ने मारपीट की है.

तहरीर के आधार पर की जाएगी कार्रवाई
वहीं इस पूरे मामले में एएसपी शशि शेखर सिंह ने बताया कि माखी थाना क्षेत्र के एक युवक ने आरोप लगाया है कि बालेंद्र सिंह ने उनके साथ मारपीट की है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मारपीट की कोई खास वजह नहीं है. शराब पीने के बाद झगड़े की वजह सामने आई है. इसमें और गहराई से जांच कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं एएसपी ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा के पैरोकार को जान से मारने की धमकी देने के सवाल पर बताया कि जो भी बात होगी विवेचना के मध्य आएगी. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा.

Last Updated : Jul 1, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details