उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जिले का माखी कांड एक बार फिर सुर्खियों में है. दुष्कर्म के आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के गुर्गों ने रेप पीड़िता के चाचा की जमानत लेने वाले युवक की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी, जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवक का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं परिजनों की तहरीर पर माखी थाने में तीन लोगों पर मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल, माखी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि ये तीनों पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के करीबी हैं. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक माखी कांड की पीड़िता की बुआ का लड़का व चाचा का जमानतदार है. पीड़ित युवक ने बताया कि वह उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा का भांजा है. साथ ही मुकदमे का पैरोकार भी है.
युवक ने बताया कि पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के गुर्गे आए दिन उसे मारते-पीटते हैं और सुलह का दबाव बनाते हैं. अभी तक कुलदीप सिंह सेंगर के गुर्गों ने चार से पांच बार उस हमला किया है. इसको लेकर वह कई बार पुलिस के पास गया, लेकिन वहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. गुरुवार को कुलदीप सिंह सेंगर के गुर्गों ने एक बार फिर उस पर हमला किया. गुर्गों ने लोहे की रॉड से उसकी पिटाई की, जिससे उसको गंभीर चोटें लगी हैं. उसके साथ मारपीट करने के बाद पूर्व विधायक के गुर्गे उसके पिता को भी मारने की कोशिश की. पीड़ित युवक ने बताया कि पुलिस द्वारा पहले उसे सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, लेकिन तीन महीने बाद छीन ली गई. जब से सुरक्षा छीन ली गई तब से पूर्व विधायक के गुर्रे उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं.