उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: पटरी से उतरे मालगाड़ी के वैगन, कानपुर-लखनऊ मार्ग बाधित - goods train wagon derailed in unnao

यूपी के उन्नाव में मगरवारा स्टेशन के पास अप लाइन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. रेलवे के कर्मचारी डिरेल वैगन को सही करने के लिए रवाना हो गए हैं. लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है.

उन्नाव में पटरी से उतरी मालगाड़ी
उन्नाव में पटरी से उतरी मालगाड़ी

By

Published : Dec 4, 2021, 5:26 PM IST

उन्नाव: जिले में उन्नाव-शुक्लागंज के बीच में स्थित मगरवारा स्टेशन के पास अप लाइन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. कंट्रोल रूम से मिली सूचना के बाद रेलवे के सभी अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हालांकि मालगाड़ी का एक वैगन ही पटरी से डिरेल हुआ था. रेलवे के कर्मचारी डिरेल वैगन को सही करने के लिए रवाना हो गए हैं. वहीं डिरेल होने से कानपुर-लखनऊ के बीच अप लाइन पर आवागमन बाधित है. कई ट्रेनों को पीछे के स्टेशनों पर रोक दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद में डबल डेकर ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, सभी यात्री सुरक्षित

हालांकि अधिकारियों को इस काम में डेढ़ घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सफलता नहीं मिली है. स्टेशन अधीक्षक उन्नाव हैदर मेहंदी ने बताया कि घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है. एआरटी को भी कानपुर से बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि अप लाइन को कुछ ही देर में सुचारु कराया जाएगा, डाउन लाइन एआरटी के आने के बाद ही सुचारु हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details