उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिवार सोता रहा, चोर ले गए लाखों के जेवर - सोने के जेवर

बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर कला निवासी पूर्व प्रधान जुबेर अहमद के भतीजे नदीम अहमद पुत्र आफाक अहमद परिजनों के साथ अपने घर पर सोए हुए थे. देर रात चोर घर में घुस आए.

थाना बेहटा मुजावर.
थाना बेहटा मुजावर.

By

Published : Jan 21, 2021, 4:06 AM IST

उन्नावःबेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर कला में एक घर से चोरों ने लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिए. घर के मालिक और उसके परिजनों को सुबह जागने पर वारदात की जानकारी हुई. पीड़ित परिवार ने चोरी की सूचना पुलिक को दे दी है. पुलिस वारदात को संदिग्ध मान रही है.

ऐसे हुई वारदात की जानकारी

बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर कला निवासी पूर्व प्रधान जुबेर अहमद के भतीजे नदीम अहमद पुत्र आफाक अहमद परिजनों के साथ अपने घर पर सोए हुए थे. देर रात चोर घर में घुस आए. इसके बाद चोरों ने कमरों में रखी अलमारी आदि के ताले तोड़कर उसमें रखे करीब 113 ग्राम सोने के जेवर और लगभग 1 किलो चांदी के जेवरात, आठ हजार नगद आदि सामान चुरा लिया. सुबह जागने पर परिजनों ने घर का सामान अस्त-व्यस्त देखा तो चौंक गए. उन्होंने वारदात की जानकारी पुलिस को दी.

बेहटा थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि पीड़ित की सूचना पर मौके का निरीक्षण किया गया है. प्रथम दृष्टिता वारदात संदिग्ध प्रतीत हो रही है. देर शाम तहरीर मिली है. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details