उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फैक्ट्री में हुए खूनी संघर्ष में GM ने दर्ज करवाई FIR

यूपी के उन्नाव में एक फैक्ट्री में हुई मारपीट की घटना को लेकर कंपनी के जीएम ने दो नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. वहीं दूसरे पक्ष की तहरीर पर 4 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

फैक्ट्री में मारपीट
फैक्ट्री में मारपीट

By

Published : Dec 17, 2020, 5:20 AM IST

उन्नाव:अचलगंज थाना क्षेत्र के बंथर में एक फैक्ट्री में दो कर्मचारी गुटों के बीच मंगलवार को जमकर मारपीट हुई. इसके बाद फैक्ट्री में तोड़फोड़ की गई. इसको लेकर दोनों पक्षों की तरफ से थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं कंपनी प्रबंधन की तरफ से दी गई तहरीर में दो नामजद और 20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं दूसरे पक्ष की तहरीर पर 4 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

जानकारी देते एसपी.

बता दें कि पुलिस और कंपनी के जीएम ने फैक्ट्री में गोली चलने की बात से इंकार किया है. वहीं कंपनी के जीएम ने ठेकेदार पर महिला कर्मियों से बदतमीजी, अवैध वसूली का आरोप लगाया है. एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय ने बताया की दोनों पक्षों ने एफआईआर दर्ज करवाई है. दोनों अभियोगों की विवेचना की जा रही है. साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि पूरे मामले में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

मंगलवार शाम को हुई थी मारपीट

उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र बंथर में अलाना ग्रुप की इकाई एग्रीकॉम फूड्स में मंगलवार को कर्मचारियों के 2 गुटों में जमकर मारपीट, तोड़फोड़ और हंगामा हुआ. कर्मचारी के एक गुट ने पथराव भी किया. पूरी घटना में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. कंपनी प्रबंधन ने फोन कर पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुची. इसके बाद वहां से ठेकेदार गुट के कर्मचारी भाग निकले.

प्रबंधन की तरफ से दर्ज कराई गई थी एफआईआर

वहीं देर रात कंपनी प्रबंधन की तरफ से अचलगंज थाने में 2 नामजद 20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से 4 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. वहीं पूरे मामले में कंपनी के जीएम का बयान भी सामने आया है. कंपनी के जीएम ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि फैक्ट्री के अंदर गोली कांड नहीं मारपीट हुई है और गाड़ियों को तोड़ा गया है.

फैक्ट्री के जीएम ने दिया बयान

जीएम डॉक्टर प्रमोद कुमार द्विवेदी ने बताया कि काफी समय से फैक्ट्री के सप्लायर धीरेंद्र सिंह के खिलाफ कुछ शिकायत आ रही थी कि वह अक्सर शराब पीने के बाद फैक्ट्री में कर्मचारियों व महिला कर्मचारियों से गलत व्यवहार करता है. कल धीरेंद्र ने शराब के नशे में फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले अपने सहयोगियों के साथ अन्य कर्मचारियों से मारपीट की और अंदर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की. जीएम ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी

वहीं पूरे मामले में एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है. दोनों अभियोगों की जांच की जा रही है. साक्ष्यों को देखते हुए कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details