उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: भारत में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सड़क पर उतरी छात्राएं

यूपी के वाराणसी में गुरुवार को महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अग्रसेन महिला पीजी कॉलेज की छात्राओं और प्रोफेसरों ने जनसभा कर रैली निकाली. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से सुरक्षा की भी मांग की.

etv bharat
बेटियों की सुरक्षा को लेकर सड़क पर उतरी छात्राएं

By

Published : Dec 6, 2019, 10:43 AM IST

वाराणसी:देश भर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अब सड़क से संसद तक महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. ऐसे में पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी अग्रसेन महिला पीजी कॉलेज परमानंद पुर की छात्राओं और प्रोफेसरों ने जनसभा कर रैली निकाली और सरकार से सुरक्षा की मांग की.

भारत में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सड़क पर उतरी छात्राएं.

छात्राओं ने यह संकल्प लिया कि समाज में पनप रहे इस अभिशाप को हम खत्म करेंगे
सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने यह संकल्प लिया कि समाज में पनप रहे इस अभिशाप को हम खत्म करेंगे और अपने आसपास ऐसे राक्षसों को पहचान कर उन्हें सजा दिलाने का काम करेंगे. जब तक सरकार बलात्कारियों को फांसी देने की सजा मुमकिन नहीं करती, तब तक हमारा यह अभियान पूरे देश में चलता रहेगा. इसकी शुरुआत हम अपने शहर वाराणसी से करेंगे.

इसे भी पढ़ें-उन्नाव रेप मामले में अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा, आरोपियों का केस लड़ने से किया इनकार

देश मे लगातार महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ रहे हैं. ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द ऐसे कुपोषित मानसिकता वाले लोगों के लिए कानून बनाए और उन्हें शख्त से शख्त सजा दे.
-प्रो. अनिता सिंह, चीफ प्रॉक्टर,अग्रसेन पीजी कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details