उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: दबंगों की दहशत से बेटियों ने छोड़ी पढ़ाई, मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

यूपी के उन्नाव में दबंगों के दहशत से दो बेटियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया. मामला अचलगंज थाने का है, जहां पुलिस और मुख्यमंत्री दरबार से मदद न मिलने पर पीड़िता ने प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहार लगाई है.

मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

By

Published : Aug 13, 2019, 8:43 PM IST

उन्नाव: जिले के माखी रेप कांड मामले में भले ही योगी सरकार और यू पी पुलिस की जमकर किरकिरी हुई हो. लेकिन इस घटना के बाद भी न तो पुलिस सुधारने का नाम ले रही है और न ही सत्ता के हुक्मरान. यही वजह है कि उन्नाव मे दबंगों के दहशत से परेशान होकर अपनी पढ़ाई छोड़ चुकी बेटियां प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मां और खुद की रक्षा की गुहार लगा रही हैं.

दहशत से बेटियों ने छोड़ी पढ़ाई.
प्रधानमंत्री मोदी से लगाई न्याय की गुहार:पुलिस अधीक्षक कार्यालय के भीतर अपनी इंसाफ की आस में चक्कर काट रहा ये परिवार उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पड़ोस के रहने वाले दबंगो की दबंगई और गुंडई से परेशान होकर ये परिवार अपना आशियाना छोड़कर न्याय की आस में दर दर ठोकरें खाने को मजबूर है. क्योंकि भयमुक्त समाज का दावा करने वाले खाकी वर्दी पहने कानून के ठेकेदार की सरपरस्ती में ही ये दबंग फल फूल रहे हैं. पड़ोस के दबंगों की काली नज़र शुरू से ही परिवार की सम्पत्ति पर थी, जिसको लेकर दबंग अक्सर विवाद करते थे.

वहीं अपनी बेटियों के साथ अकेले जीवन गुजार रही पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने लाठी डंडें और असलहे के साथ पीड़िता के घर में घुसकर उसे पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. वहीं बेटियां जब घायल मां को लेकर थाने पहुचीं तो दबंगों पर कार्यवाही की बजाय अचलगंज थाने की पुलिस ने उसे चलता कर दिया. पुलिस के इस रवैये ने दबंगो के हौसले इस कदर बुलंद कर दिए, कि बेटियों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया.

इसे भी पढ़ें:-उन्नाव: टूटी हुई पटरी से गुजरीं कई ट्रेनें, बड़ा हादसा टला

वहीं बेटियों की सलामती के डर से सुनीता ने दोनों बेटियों का स्कूल जाना बंद करवा दिया और उन्नाव शहर आकर अपनी बहन के यहां रहने लगी. हैरानी की बात तो ये है पुलिस के आलाधिकारियों की चौखट से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में भी इस परिवार को न्याय नहीं मिला. वहीं निराश होकर बेटियां अब प्रधानमंत्री मोदी से इंसाफ की गुहार लगाते हुए पूछ रही हैं कि क्या ऐसे ही पढ़ेगी बेटियां और बढ़ेगी बेटियां.

हैरानी की बात तो ये है कि इस पूरे मामले पर जब ईटीवी भारत ने पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद से बात की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. वहीं दबंगों की दहशत से डरी सहमी एक बेबस मां प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से अपनी बेटियों की सलामती और उन दबंगो पर कार्यवाही की गुहार लगा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details