उन्नाव:मौरावा थाना क्षेत्र में एक युवती ने एक युवक पर तेजाब फेंक दिया. तेजाब पड़ने से युवक घायल हो गया. आनन-फानन में उसे स्थानीय सामुदायिक केंद्र लाया गया. इसके बाद युवक को इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया गया. एडिशनल एसपी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. तहरीर मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
- मौरावां थाना क्षेत्र में एक लड़की ने युवक के ऊपर तेजाब डाल दिया.
- तेजाब ड़ालने से युवक झुलस गया.
- घायल युवक को आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.
- लड़की के घर के सामने युवक की डेयरी की दुकान है. युवक अपने पिता के साथ काम करता था.