उन्नाव: जिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कोचिंग जा रही छात्रा को बाइक सवार दो बदमाशों ने धक्का देकर साइकिल से गिरा दिया. इसके बाद छात्रा के साथ बदमाश बदतमीजी करने लगे. मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी होगी.
उन्नाव में कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़ - छात्रा के साथ छेड़छाड़
उन्नाव में कोचिंग जा रही छात्रा से मनचलों ने छेड़छाड़ की. छात्रा के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
कोचिंग जा रही थी छात्रा
मामला सफीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार सुबह कक्षा 12 की छात्रा अपने घर से सफीपुर कोचिंग जा रही थी. जैसे ही वह अपने गांव से बाहर निकली कि गांव के ही कुछ युवक बाइक से आए और छात्रा के साथ बदतमीजी करने लगे. युवकों ने छात्रा को धक्का देकर साइकिल से गिरा दिया और फिर छेड़छाड़ करने लगे. इस पर छात्रा ने विरोध कर शोर मचाना शुरू कर दिया. मौके पर लोगों के इकट्ठा होने के बाद युवक वहां से फरार हो गए. छात्रा ने पूरी घटना से अपने परिजनों को अवगत कराया. छात्रा के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की बात कही है. छात्रा के पिता ने गांव के ही रहने वाले अनंत राम व उसके दो साथियों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.