उन्नावः उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की कमलेश सोनी ने दो माह पहले कोतवाली में तहरीर दी थी कि उनकी पुत्री (16) कहीं गायब हो गयी या किसी ने बेटी का अपहरण कर लिया है. मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. गंगाघाट पुलिस ने अपहृता की बरामदगी का काफी प्रयास किया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला.
पुलिस ने साइबर क्राइम सेल को एक रिपोर्ट भेजी. साइबर क्राइम सेल ने साइबर फॉरेन्सिक टूल्स की मदद ली. पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि जिस संदिग्ध पर पुलिस को शक था, उसका एकाउंट एक ऐप पर था. उन्होंने बताया कि साइबर सेल की छानबीन के दौरान पता चला कि उस एकाउंट से एक मैसेज किया गया है.