उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...यहां एक जिंदगी की कीमत है 7 किलो सिंघाड़ा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में सिंघाड़ा निकालने गई एक किशोरी की तालाब में डूबने से मौत हो गई. किशोरी 7 किलो सिंघाड़े की मजदूरी पर सिंघाड़ा निकालने गई थी.

etv bharat
सिंघाड़ा निकालने गई किशोरी की तालाब में डूबने से मौत.

By

Published : Dec 2, 2019, 10:00 PM IST

उन्नाव:जिले के बांगरमऊ क्षेत्र के कलवारी गांव की रहने वाली शांती 7 किलो सिंघाड़े की मजदूरी पर सिंघाड़ा निकालने गांव के तालाब पर गई थी. उसी तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई.

सिंघाड़ा निकालने गई किशोरी की तालाब में डूबने से मौत.

किशोरी की तालाब में डूबने से मौत

  • मामला बांगरमऊ तहसील के गांव कलवारी का है.
  • यहां 7 किलो सिंगाड़े की मजदूरी पर 13 साल की शांति तालाब में सिंघाड़े की फसल तोड़ने उतरी थी.
  • कई लोग एक ही नाव पर सवार होकर सिंघाड़े तोड़ रहे थे, इसी बीच नाव का संतुलन बिगड़ गया और नाव पलट गई.
  • बाकी लोग तो बच गए, लेकिन 13 वर्षीय किशोरी सिंघाड़े की बेल में फंसकर उसमें डूब गई.
  • घंटों मशक्कत के बाद उसे मृत हालत में तालाब से बाहर निकाला गया.
  • परिजन शव को बिना किसी कानूनी कार्रवाई के घर वापस लेकर चले आए.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: कूड़ा जलाने से पर्यावरण हो रहा अशुद्ध, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

ABOUT THE AUTHOR

...view details