उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: कन्या भोज के समय हुआ दर्दनाक हादसा, 2 कन्याएं झुलसीं एक की मौत - कन्या भोज के समय दुकान में लगी आग

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक दुकान में नवमीं के अवसर पर कन्याओं को भोज कराया जा रहा था. दुकान में जल रहा दीपक गिर गया जिससे लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस हादसे में कुछ बच्चियां चपेट में आ गईं, जिनमें से एक की मौत हो गई है.

आग लगने से एक बच्ची की मौत

By

Published : Oct 7, 2019, 12:40 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 3:17 PM IST

उन्नाव: जनपद के माखी थाना क्षेत्र के पूरा गांव में एक दुकान में कन्या भोज कराया जा रहा था. पूजा-अराधना के दौरान दीपक गिरने से अचानक आग लग गई. वहीं दुकान में रखे पेट्रोल ने भी आग पकड़ ली. इससे तीन कन्याएं आग की चपेट में आ गईं. जहां पूजा नाम की बच्ची की मौत हो गई. इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्ची के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता पहुंचायी.

आग लगने से एक बच्ची की मौत

आग की चपेट में आई तीन बच्चियां

  • माखी थाना क्षेत्र के पूरा गांव में परचून की दुकान में आग लग गई.
  • दुकानदर सुनील ने नवमी के दिन दुकान पर कन्या भोज का आयोजन किया था.
  • कन्या भोज के समय दीपक गिरने से आग लग गई जिससे अफरा-तफरी मच गई.
  • दुकान में रखे पेट्रोल में भी आग लग गई जिससे पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई.

इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: इलाज के लिए आर्थिक मदद न मिलने पर श्रमिक ने की आत्महत्या

  • आग से जहां एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं दो बुरी तरह झुलस गईं.
  • घायल कन्याओं को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

वहीं मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए मृतक बच्ची के परिवार को 2 लाख का चेक दिया. उन्होंने बताया की घटना से संबंधित जांच की जा रही है. डीजल पेट्रोल की बिक्री को लेकर ऐसी कोई भी बात सामने नहीं आई है, बाकी जांच चल रही है जांच आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 7, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details