उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: गो रक्षा वाहिनी के कार्यकारी अध्यक्ष सादाब अली ने जरूरमंदों को बांटा राशन - rashtriya gau raksha vahini

उन्नाव में कोरोना महामारी में भारतीय गो रक्षा वाहिनी यूपी कार्यकारी अध्यक्ष सादाब अली ने कई बेसहारा लोगों और विधवाओं को राशन वितरित किया.

गो रक्षा वाहिनी UP कार्यकारी अध्यक्ष ने बांटा जरूरमंदों को राशन.
गो रक्षा वाहिनी UP कार्यकारी अध्यक्ष ने बांटा जरूरमंदों को राशन.

By

Published : May 8, 2020, 1:00 PM IST

उन्नाव:कोरोना महामारी में भारतीय गो रक्षा वाहिनी यूपी कार्यकारी अध्यक्ष सादाब अली ने आसीवन में कई बेसहारा लोगों और विधवाओं को राशन वितरित किया. रमजान के मुबारक मौके रोजेदारों को इफ्तार किट का भी वितरण किया.

उन्होंने आसीवन थाना क्षेत्र में में क्वारंटाइन सेंटर में जाकर मास्क और सैनिटाइजर बांटा. साथ में जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री जैसे प्याज, आटा, टमाटर और खाना बनाने में उपयोगी तेल भी वितरित किया. उन्होंने बताया कि उनसे जितना हो सकेगा वे उतना कोरोना महामारी में जरूरतमंदों की सहायता करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details