उन्नाव: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को बांगरमऊ तहसील के एसडीएम उदित नारायण सेंगर और सीओ पंकज सिंह की अगुवाई में फतेहपुर खालसा के रहने वाले मेराज की चल-अचल संपत्ति को कर्क किया गया. जिसकी कीमत 3784193 रुपये बताई जा रही है.
उन्नाव में गैंगस्टर मेराज की संपत्ति को पुलिस टीम ने किया कुर्क - उन्नाव में गैंगस्टर मेराज की संपत्ति कुर्क
उन्नाव के फतेहपुर खालसा गांव में गैंगस्टर मेराज की संपत्ति को कुर्क किया गया है. जिसकी कीमत 3784193 रुपये बताई जा रही है.
पुलिस टीम ने किया कुर्क
सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर खालसा गांव के रहने वाले मेराज गैंगस्टर अपराधी है. इसके खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है. आरोपी की गुरुवार को चल अचल संपत्ति को धारा 14( 1) के तहत कुर्क किया गया है. जिसकी कीमत 3784193 रुपये हैं.
यह भी पढ़ें-तिहाड़ जेल में बंद कुलदीप सेंगर ने बेटी की शादी के लिए मांगी जमानत, कोर्ट ने मांगी CBI से रिपोर्ट