उन्नाव: गंगा को अविरल और निर्मल बनाने के लिए निकाली जा रही गंगा यात्रा शनिवार सुबह जिले के बक्सर घाट पहुंची, जहां पुष्पवर्षा से यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. साथ ही उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ अन्य मंत्रियों ने मां गंगा की आरती की. इस दौरान सभी ने गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया.
उन्नाव: गंगा यात्रा पहुंची बक्सर घाट, डिप्टी CM दिनेश शर्मा ने की आरती - people welcome ganga yatra
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही गंगा यात्रा शनिवार सुबह उन्नाव के बक्सर घाट पहुंची. जहां पुष्पवर्षा से गंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मां गंगा की आरती की.
गंगा यात्रा पहुंची उन्नाव के बक्सर घाट.
उन्नाव पहुंची गंगा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान बक्सर घाट को फूल-माला और झालरों से भव्य रूप से सजाया गया था. वहीं सैकड़ों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी आरती कर मां गंगा को नमन किया. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
Last Updated : Jan 31, 2020, 11:23 AM IST