उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश

उन्नाव में मुखबिर की सूचना पर पांच थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी का माल भी बरामद किया गया है.

etv bharat
चोर गिरोह गिरफ्तार

By

Published : May 29, 2022, 6:58 PM IST

उन्नाव: जनपद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की निशानदेही पर पांच थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले छह शातिर चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है. एसपी दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक खुलासा करने वाली टीम को 10,000 का इनाम दिया जाएगा. साथ ही आरोपी चोरों का आपराधिक रिकॉर्ड भी अब खंगाल जा रहा है.

दरअसल, उन्नाव में बीते कुछ दिनों से चोरी की कई वारदातों को एक शातिर गिरोह द्वारा अंजाम दिया जा रहा था. इसके चलते लोगों में डर का माहौल था. पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे थे. इसी क्रम में एसपी दिनेश त्रिपाठी ने एसओजी सर्विलांस टीम के अलावा थाना प्रभारियों को जल्द चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए थे.

इसके बाद सर्विलांस टीम ने संदिग्ध नंबरों को ट्रेस करते हुए मुखबिर की सूचना पर बीते दिनों में कई स्थानों पर दबिश दी. इसमें शनिवार रात उन्नाव पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई. पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गढ़वा गांव के बाहर जंगलों में छह संदिग्ध युवकों को घेरकर पुलिस ने हिरासत में लिया तो पूछताछ में युवकों ने हाल में हुई सभी चोरियों को कबूल कर लिया. आरोपियों का नाम रवि, सत्यम, संदीप और कुलदीप है जो कि अचलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें-उन्नाव: कुत्तों ने घेर कर किया बारहसिंघा हिरण पर हमला

वहीं, आरोपियों में से रवि लोध गैंग का सरगना बताया जा रहा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक पिकअप लोडर, बाइक, तमंचा और जिंदा कारतूस के अलावा लाखों की कीमत के चोरी किए हुए सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं. पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने चोरों को पकड़ा है जिनके पास से माल की बरामदगी हुई है. साथ ही एसपी ने इस काम को करने वाली टीम को ₹10000 का इनाम देने की घोषणा की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details