उन्नाव: जनपद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की निशानदेही पर पांच थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले छह शातिर चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है. एसपी दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक खुलासा करने वाली टीम को 10,000 का इनाम दिया जाएगा. साथ ही आरोपी चोरों का आपराधिक रिकॉर्ड भी अब खंगाल जा रहा है.
दरअसल, उन्नाव में बीते कुछ दिनों से चोरी की कई वारदातों को एक शातिर गिरोह द्वारा अंजाम दिया जा रहा था. इसके चलते लोगों में डर का माहौल था. पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे थे. इसी क्रम में एसपी दिनेश त्रिपाठी ने एसओजी सर्विलांस टीम के अलावा थाना प्रभारियों को जल्द चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए थे.
इसके बाद सर्विलांस टीम ने संदिग्ध नंबरों को ट्रेस करते हुए मुखबिर की सूचना पर बीते दिनों में कई स्थानों पर दबिश दी. इसमें शनिवार रात उन्नाव पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई. पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गढ़वा गांव के बाहर जंगलों में छह संदिग्ध युवकों को घेरकर पुलिस ने हिरासत में लिया तो पूछताछ में युवकों ने हाल में हुई सभी चोरियों को कबूल कर लिया. आरोपियों का नाम रवि, सत्यम, संदीप और कुलदीप है जो कि अचलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.