उन्नाव: बहुचर्चित उन्नाव रेप कांड पीड़िता के साथ हुए हादसे में आरोपी बनाए गए विधायक के भाई मनोज सिंह सेंगर का बीमारी के चलते निधन हो गया. इसके बाद सोमवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोज सिंह सेंगर का शव माखी स्थित आवास से परियर गंगाघाट ले जाया गया. गंगाघाट पर विधायक कुलदीप के छोटे भाई अतुल ने मनोज को मुखाग्नि दी.
- विधायक कुलदीप के भाई मनोज सिंह सेंगर का रविवार को दिल्ली में बीमारी के चलते निधन हो गया.
- रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मनोज का शव उन्नाव के माखी स्थित आवास लाया गया.
- आवास से सोमवार को सुबह परियर स्थित गंगा घाट शव ले जाया गया.
- कड़ी सुरक्षा के बीच विधायक कुलदीप, विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर को घाट लाया गया.
- विधायक के सबसे छोटे भाई अतुल सिंह सेंगर ने मनोज को मुखाग्नि दी.
- घाट पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज और जिले के बीजेपी विधायकों समेत दूसरी पार्टियों के नेता मौजूद रहे.