उन्नाव: जिले के दही थाना क्षेत्र के चार युवकों ने तमंचे के साथ हुक्का पार्टी कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
तमंचे के साथ दोस्तों ने बनाया वीडियो, वायरल - तमंचे के साथ बनाया वीडियो
उन्नाव में चार युवकों ने तमंचे के साथ हुक्का पार्टी की और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. पुलिस अब इनकी तलाश कर रही है.
तमंचे के साथ दोस्तो ने बनाया वीडियो, वायरल
एक वीडियो में दही थाना क्षेत्र के आवास विकास के चार युवक तमंचे के साथ हुक्का पार्टी करते नजर आ रहे हैं. पार्टी के दौरान चारों दोस्त एक दूसरे से अवैध तमंचे को छीनने का प्रयास कर रहे हैं. उन्नाव में सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस अफसरों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपित युवको की तलाश के साथ मामले की जांच शुरू करा दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
Last Updated : Jul 11, 2022, 1:43 PM IST