उन्नाव: प्याज की बढ़ती कीमतों ने जहां लोगों का बजट बिगाड़ दिया है और किचन से भी अब प्याज गायब होता जा रहा है. वहीं प्याज किस कदर कीमती हो चुकी है, इसका नजारा उन्नाव के एक शादी समारोह में उस वक्त देखने को मिला, जब यहां एक दूल्हे को उसके दोस्तों ने तोहफे में प्याज की टोकरी भेंट करते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की. तोहफा देने वाले दोस्तों की मानें तो इससे अनमोल तोहफा इस समय उन्हें कुछ और नहीं समझ आया, इसीलिए दोस्त की शादी में यह तोहफा दिया.
उन्नाव: दोस्तों ने नव-दम्पति को दिया प्याज की टोकरी का उपहार - उन्नाव ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक शादी समारोह में नव-दम्पति को उपहार के तौर पर प्याज दिया गया. दूल्हे को दोस्तों ने शादी समारोह में प्याज की टोकरी दी. वहीं दोस्तों का कहना है कि मौजूदा वक्त में इससे अनमोल तोहफा कुछ और नहीं हो सकता है.
प्याज की टोकरी का उपहार.
दोस्तों ने शादी में दिया प्याज का उपहार
- एक शादी समारोह के दौरान दोस्तों ने नव दंपति को प्याज भेंट की.
- दोस्तों का कहना है कि प्याज से बेहतर कोई और उपहार समझ में नहीं आया, इसलिए प्याज भेंट की.
- देश भर में प्याज की कीमत पर घमासान मचा हुआ है.
- प्याज की टोकरी वाला यह उपहार चर्चा का विषय बना हुआ है.