उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईवे पर लग रहा था जाम : एसपी ने जांच करवाई तो सामने आया वसूली का खेल, चार ट्रैफिक पुलिसकर्मी सस्पेंड - वसूली कर डायवर्जन का उल्लंघन

कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर वाहनों से वसूली कर डायवर्जन का उल्लंघन (Four traffic policemen suspended in Unnao) कराने के मामले में दो टीएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. शिकायत मिलने पर एसपी ने सीओ से जांच कराई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 10:04 AM IST

उन्नाव : जिले से गुजरे कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर आए दिन लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. जाम की समस्या से परेशान पुलिस अधीक्षक ने सीओ को जाम लगने के कारणों का पता लगाने के लिए भेजा तो जांच में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की कलई खुल गई. सीओ की जांच में पाया गया कि दही थाना क्षेत्र में चार ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाड़ियों से वसूली कर रहे हैं, जिसकी वजह से जाम लगा हुआ है, जिससे सीओ की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने सौंपी थी जांच :बता दें कि कानपुर से लखनऊ जाने के लिए एलिवेटेड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है, जिसको लेकर अधिकारियों ने कुछ माह पहले रूट डायवर्जन का प्लान किया था, जिसमें बहुत सारी गाड़ियों को कानपुर से डायवर्ट करना था. उसके बाद शेष बची गाड़ियों को उन्नाव में दही थाना क्षेत्र में स्थित पुरवा मोड़ से डायवर्ट करना था, लेकिन इस डायवर्जन से उन्नाव में जाम की समस्या होने लगी. आए दिन कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर कई किलोमीटर लंबे जाम की समस्या को लेकर उन्नाव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सीओ सिटी को जांच सौंपी थी, जिसमें चारों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए थे. शिकायत के बाद जांच की गई तो पाया गया कि पुरवा मोड़ पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी वसूली कर रहे हैं. जिस पर सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने दो ट्रैफिक कांस्टेबल व दो टीएसआई जिनके नाम संतोष कुमार सिंह, शिवपाल सिंह व ट्रैफिक कांस्टेबल सत्यपाल सिंह एवं राजेंद्र कुमार को दोषी करार देते हुए पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट सौंप दी है, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई :सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि 'उन्हें पुलिस अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए थे, जिसमें जांच में यह निकाल कर आया है कि यह चारों पुलिसकर्मी गाड़ियों को रोक रखते थे, जिससे जाम लगता था. पुलिस अधीक्षक ने रिपोर्ट मांगी थी उनको रिपोर्ट दे दी है, जिस पर उन्होंने कार्रवाई की है.'

यह भी पढ़ें : जेल ले जाते समय हेड कॉन्स्टेबल ने आरोपी को रास्ते में खिलाए गोलगप्पे, वीडियो वायरल होने पर निलंबित

यह भी पढ़ें : स्कूल के टीचरों ने छात्रों से साफ कराया मैला, प्रिंसिपल समेत चार हुए निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details