उन्नाव: गंगा नहाने आये चार छात्र डूबे, एक की मौत - गंगा में छात्र डूबे
यूपी के उन्नाव जिले में गंगा नहाने आए चार छात्र तेज बहाव के चलते डूब गए. पुलिस और गोताखोरों की मदद से तीन छात्रों को सकुशल बरामद किया गया, जबकि एक छात्र का शव बरामद हुआ है.
उन्नाव:जिले में शनिवार को गंगा में नहाते समय चार स्कूली छात्र तेज बहाव के चलते डूब गए. चारों छात्रों के डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर सर्च अभियान शुरू करवाया. कई घंटों के सर्च अभियान के बाद एक छात्र के शव को नदी से बरामद कर लिया गया, जबकि तीन अन्य छात्रों को सकुशल निकाल लिया गया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
चारों छात्र कानपुर के शारदा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ते थे. चारों रविवार सुबह कोचिंग पढ़ने के बाद एक साथ गंगा नहाने के लिए उन्नाव निकले थे. उन्नाव के गंगा बैराज जाने के लिए निकले ये छात्र बैराज न जाकर शुक्लागंज स्थित पुराने गंगा पुल के नीचे नहाने के लिए पहुंच गए. नहाते समय बहाव तेज होने से सभी छात्र गंगा में डूबने लगे. पुलिस ने सभी छात्रों के परिजनों को सूचना देकर बुलाया.