उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: तेज रफ्तार का कहर, चार की मौत - रोडवेज बस और टेंपो में टक्कर खबर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रोडवेज बस ने टेम्पो में टक्कर मार दी. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल और पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रोडवेज बस और टेंपो में टक्कर
रोडवेज बस और टेंपो में टक्कर होने से चार लोगों की मौत.

By

Published : Mar 13, 2020, 9:42 PM IST

उन्नाव:जिले मेंशुक्रवार कोतेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. कानपुर-लखनऊ हाइवे पर त्रिभुवन खेड़ा गांव के पास रोडवेज बस ने टेम्पो में टक्कर मार दी. हादसा इतना जोरदार था कि टेम्पो पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने अज्ञात रोडवेज चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रोडवेज बस और टेंपो में टक्कर होने से चार लोगों की मौत.
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के त्रिभुवन खेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने पीछे से टेम्पो में टक्कर मार दी. हादसा इतना जोरदार था कि टेम्पो सड़क पर पलट गई. हादसे के बाद टेम्पो और बस के यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.अज्ञात रोडवेज चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जहादसे की सूचना पर गंगाघाट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने वहां स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा. कुछ घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं हादसे में कानपुर के रहने वाले मुन्ना, बलिया के रहने वाले सब्बीर, उन्नाव की रहने वाली नन्हकी और गोरखपुर के रहने वाले हुरैरा की मौत हो गई. वहीं मोहम्मद वकील, कमला, उमा और माणिक चंद्र हादसे में घायल हो गए. गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने अज्ञात रोडवेज चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने कोरोना को घोषित किया महामारी

रोडवेज बस और टेम्पो की टक्कर में एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य व्यक्तियों की अस्पताल में मौत हो गई.
-यादवेंद्र, सीओ सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details