उन्नाव:जिले की बिहार थाना पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर चार गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिले के भगवंत नगर विधानसभा से चार गो-तस्करों को गिरफ्तार किया है. गो-तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
क्षेत्राधिकारी ने दी जानकारी
घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी बीघापुर अंजनी कुमार राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हमारी पुलिस टीम ने सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव के निर्देशन में जसवंत खेड़ा की परमात्मा की बाग में छापेमारी की. यहां से चंद्रशेखर यादव पुत्र महादेव निवासी, मुस्तफा, सलीम और श्याम बाबू को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया है.