उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने योगी सरकार पर कसे तंज, कहा- योगी बाबा को है प्रियंका फोबिया - उन्नाव का समाचार

यूपी में आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी की अगुवाई में प्रतिज्ञा यात्रा का आयोजन कर रही है. आज बाराबंकी से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा चलकर उन्नाव पहुंची.

योगी सरकार पर कांग्रेस का तंज
योगी सरकार पर कांग्रेस का तंज

By

Published : Oct 25, 2021, 10:39 PM IST

उन्नावः सोमवार को बाराबंकी से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा चलकर उन्नाव पहुंची. इस यात्रा की अगुवाई कर रहे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उन्नाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस की सात प्रतिज्ञाओं के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि इस सरकार में महंगाई आसमान छू रही है, जिस पर लगाम लगाने के लिए अगर सूबे में काग्रेस पार्टी की सरकार बनती है, तो लोगों को डीजल, पेट्रोल से राहत दिलाने ग्रेजुएट पास लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी. वहीं इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन दिया जाएगा.

आपको बता दें कि यूपी में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं उसी क्रम में कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में प्रतिज्ञा यात्रा का आयोजन कर रही है. इस यात्रा में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के द्वारा सूबे की जनता के लिए की गई 7 प्रतिज्ञाओं के बारे में जनता के बीच पहुंचाने का काम कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं. वहीं आज कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा बाराबंकी से चलकर उन्नाव पहुंची. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि महंगाई के विरोध में ही उन्होंने देश और प्रदेश में महंगाई को लेकर सरकार को घेरा. महंगाई के विरोध में ही उन्होंने ई-रिक्शा से अपनी प्रतिज्ञा यात्रा चलाई है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने योगी सरकार पर कसे तंज

वहीं उन्होंने कहा कि महंगाई को देखते हुए उनकी सरकार ने निर्णय लिया है कि जो लड़कियां ग्रेजुएट पास होंगी. उन्हें स्कूटी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद दी जाएगी. साथ ही जो लड़कियां इंटर पास करेंगी, उन्हें स्मार्टफोन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि महंगाई पर कंट्रोल नहीं, महंगाई कम होनी चाहिए. वहीं कांग्रेस पार्टी इस महंगाई के पूरी तरीके से खिलाफ है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उन्नाव में पूर्व में कुछ कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर बताया कि उनकी पार्टी उन सभी के मुकदमे लड़ेगी. क्योंकि उनकी पार्टी कानून में विश्वास रखती हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों के सामने न ही वो और न ही उनकी पार्टी झुकी है और न ही आगे झुकेगी.

उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को योगी सरकार ने 3 दिन तक सीतापुर में गिरफ्तार करके देखा. लेकिन बाद में सरकार को झुकना पड़ा. इसलिए न्याय मिलेगा और मिला. चुनाव के बाद सीटें कम होने पर गठबंधन के सवाल पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि सीटें कम होना यह काल्पनिक बात है. सूबे में आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है और बनेगी. इसलिए किसी से कोई भी गठबंधन की बात काल्पनिक है. वहीं विपक्ष के द्वारा कांग्रेस पार्टी पर उठाए जा रहे सवालों के जवाब में नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि सवाल उसी पर उठाए जाते हैं जिससे लोग डरते हैं. जिसका डर होता है क्योंकि उनको पता है कि सूबे में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है. इसलिए सभी विपक्षी पार्टियों में इस बात को लेकर डर है. इसलिए सवाल उठा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- सड़क पर पटाखे नहीं फोड़ सकते तो नमाज भी नहीं पढ़ सकते : साध्वी प्राची

वहीं नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ आए पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि योगी बाबा के अंदर प्रियंका फोबिया है इसीलिए बाबा जब डरते हैं तब प्रियंका जी को रोक लेते हैं. जब सोंचते हैं कि यह मेरी औकात के बाहर है तब प्रियंका जी को छोड़ देते हैं. उन्होंने कहा अभी जब प्रियंका जी आगरा जा रहा थीं. तब बाबा ने उनको रोंका उसके बाद छोड़ दिया. यूपी में कांग्रेस की बहुमत की सरकार बनने जा रही है. इसलिए सभी घबराए हुए हैं. वहीं महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देने की बात को लेकर पूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि जो महिलाएं हैं, वह सभी जाति धर्म से ऊपर हैं. 40 फीसदी महिलाओं को टिकट मिलते ही विपक्ष के सारे समीकरण ध्वस्त हो जाएंगे. वहीं अंत में कांग्रेस को चुनाव के समय मंदिर याद आते हैं. इस सवाल पर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने हिंदू धर्म के श्लोक पढ़ कर बताया कि वह जब कोई काम शुरू करते हैं, तो अपने अल्लाह का भी नाम लेते हैं और गणेश वंदना भी करते हैं. ऐसे में कांग्रेस से बड़ी हिंदू वादी पार्टी कोई नहीं हो सकती. जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी बराबर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details