उन्नावः सोमवार को बाराबंकी से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा चलकर उन्नाव पहुंची. इस यात्रा की अगुवाई कर रहे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उन्नाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस की सात प्रतिज्ञाओं के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि इस सरकार में महंगाई आसमान छू रही है, जिस पर लगाम लगाने के लिए अगर सूबे में काग्रेस पार्टी की सरकार बनती है, तो लोगों को डीजल, पेट्रोल से राहत दिलाने ग्रेजुएट पास लड़कियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी. वहीं इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन दिया जाएगा.
आपको बता दें कि यूपी में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं उसी क्रम में कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में प्रतिज्ञा यात्रा का आयोजन कर रही है. इस यात्रा में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के द्वारा सूबे की जनता के लिए की गई 7 प्रतिज्ञाओं के बारे में जनता के बीच पहुंचाने का काम कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कर रहे हैं. वहीं आज कांग्रेस पार्टी की प्रतिज्ञा यात्रा बाराबंकी से चलकर उन्नाव पहुंची. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि महंगाई के विरोध में ही उन्होंने देश और प्रदेश में महंगाई को लेकर सरकार को घेरा. महंगाई के विरोध में ही उन्होंने ई-रिक्शा से अपनी प्रतिज्ञा यात्रा चलाई है.
वहीं उन्होंने कहा कि महंगाई को देखते हुए उनकी सरकार ने निर्णय लिया है कि जो लड़कियां ग्रेजुएट पास होंगी. उन्हें स्कूटी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद दी जाएगी. साथ ही जो लड़कियां इंटर पास करेंगी, उन्हें स्मार्टफोन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि महंगाई पर कंट्रोल नहीं, महंगाई कम होनी चाहिए. वहीं कांग्रेस पार्टी इस महंगाई के पूरी तरीके से खिलाफ है. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उन्नाव में पूर्व में कुछ कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुए मुकदमे को लेकर बताया कि उनकी पार्टी उन सभी के मुकदमे लड़ेगी. क्योंकि उनकी पार्टी कानून में विश्वास रखती हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों के सामने न ही वो और न ही उनकी पार्टी झुकी है और न ही आगे झुकेगी.