उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: कोविड-19 के खिलाफ वॉलिंटियर के रूप पूर्व सैनिकों को दिया गया प्रशिक्षण - वॉलिंटियर के रूप पूर्व सैनिकों को दिया गया प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सेना चिकित्सा कोर के पूर्व सैनिकों को कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण सरकार और जिलाधिकारी के आदेश पर दिया गया.

training given to former soldiers
कोविड 19 के खिलाफ पूर्व सैनिकों को दिया गया प्रशिक्षण

By

Published : Apr 28, 2020, 1:04 PM IST

Updated : May 29, 2020, 4:03 PM IST

उन्नाव: जिला सैनिक कल्याण और पुनर्वास अधिकारी मधु मिश्रा ने सेना चिकित्सा कोर के पूर्व सैनिकों को प्रशिक्षण दिलाया. मधु मिश्रा ने यह प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी के आदेश पर किया है. उन्होंने CMO आशुतोष कुमार के साथ मिलकर मंगलवार को जिला चिकित्सालय के सभागार में पूर्व सैनिकों को वालंटियर के रूप में काम करने का प्रशिक्षण दिलाया.

इसमें उपस्थित पूर्व सैनिकों को कोरोना वायरस के बचाव हेतु प्रत्येक बिंदुओं पर जानकारी दी गई. जैसे-खांसते और छींकते समय टिशू पेपर का इस्तेमाल करें और उसे बंद डस्टबिन में डालें, मरीज से दो गज की दूरी रखें, मरीज के वॉर्ड में जाने से पहले पीपीई किट पहनकर जाएं. प्रशिक्षण के दौरान ज्ञानेंद्र कुमार बाजपेई, हॉनरेबल कैप्टन सूबेदार मेजर अशोक कुमार, हवलदार कमलेश कुमार समेत अन्य पूर्व सैनिक भी सम्मिलित हुए. प्रशिक्षण में उपस्थित पूर्व सैनिकों ने कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करने का अवसर दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की.

Last Updated : May 29, 2020, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details