उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः पूर्व प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत - unnao news

यूपी के उन्नाव में पूर्व ग्राम प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि पूर्व प्रधान लंबे समय से बीमार होने के चलते परेशान रहते थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व ग्राम प्रधान की मौत.

By

Published : Dec 21, 2019, 5:34 PM IST

उन्नावःजिले के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक पूर्व प्रधान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. गोली की आवाज सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि पूर्व प्रधान काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

संदिग्ध परिस्थितियों में पूर्व ग्राम प्रधान की गोली लगने से मौत.

पूर्व प्रधान की गोली लगने से मौत

  • मामला उन्नाव स्थित सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सकहन गांव का है.
  • गांव निवासी पूर्व प्रधान मनोज शुक्ला की शनिवार सुबह गोली लगने से मौत हो गई.
  • घर में मौजूद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
  • एडिशनल एसपी धवल जायसवाल समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
  • मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से घटना की जांच में जुट गई.
  • ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.
  • परिजनों का कहना है कि मृतक काफी दिनों से बीमारी से परेशान थे.
  • परिजनों की मानें तो आशंका है कि मनोज ने खुद को गोली मारी है.
  • फिलहाल पुलिस घटना में प्रयुक्त असलहे को बरामद कर हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है.

सुबह पुलिस को सूचना मिली कि पूर्व प्रधान मनोज शुक्ला ने अपने आप को गोली मार ली है. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का ही केस दिख रहा है. जिस बन्दूक से पूर्व प्रधान ने गोली चलाई है, उसे बरामद कर लिया गया है. सारे तथ्यों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-धवल जायसवाल, एएसपी, पूर्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details